Ticker

5/छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी/ticker-posts

विश्व की पहली वैज्ञानिक बुक "Bye Bye Corona" का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया उद्घाटन

Bye-Bye-Corona


कोरोना वायरस पर विश्व की पहली साइंटून आधारित पुस्तक “बाय-बाय कोरोना(Bye Bye Corona)” का विमोचन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल(Anandiben Patel) ने किया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की स्वायत्त संस्था विज्ञान प्रसार द्वारा पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। इस पुस्तक को CDRI के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं साइंटून के जनक डॉ.प्रदीप के. श्रीवास्तव(Dr. Pradeep K. Srivastava) ने लिखा है। 

विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ.नकुल पाराशर(Dr. Nakul Parashar) और प्रकाशन विभाग के प्रमुख निमिष कपूर(Nimish Kapoor) पुस्तक के प्रमुख संपादक और संपादक हैं।

 "Bye Bye Corona" पुस्तक के बारे में :

  1. तेरह अध्यायों में प्रकाशित इस पुस्तक में कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी रोचक ढंग से साइंस कार्टून्स (साइंटून्स) के जरिये दी गई है। 
  2. महामारी से लेकर वैश्विक महामारी, कोविड-19 और उससे जुड़े लक्षणों, बीमारी की रोकथाम और सावधानियों को साइंटून्स के माध्यम से चित्रण किया गया है। 

उन्होंने बताया कि विज्ञान विषयक कार्टून्स को साइंटून्स कहा जाता है। इसके माध्यम से विज्ञान से जुड़े जटिल तथ्यों को भी आमजन के लिए बेहद रोचक एवं हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने का प्रयास किया जाता है। 

साइंटून्स(Scientons) में भारत विश्व में शीर्ष स्थान रखता है। देश-विदेश के कई विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों में एम.एससी. पाठ्यक्रम में साइंटून्स का अध्ययन शामिल है। “बाय-बाय कोरोना” पुस्तक में शामिल एक अध्याय आर्ट ऑफ लीविंग विद(Art of living with) कोरोना है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई है। यह जाने-माने साइंटूनिस्ट प्रदीप के. श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ