Ticker

5/छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी/ticker-posts

छत्तीसगढ़ का भू -गर्भिक एवं स्थलाकृति विभाजन |Geological and topographical division of Chhattisgarh

geographical-division-of-chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का भू -गर्भिक एवं स्थलाकृति विभाजन 

छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से 05 प्रकार की भू -गर्भिक चट्टानें पायी जाती है.

1 ) आर्कियन शैल (50 %) 2 ) धारवाड़ शैल 3 ) कडप्पा शैल(25 -30 %)  4 ) विंध्यन शैल  5 ) गोंडवाना शैल  6 ) दक्कन ट्रैप 

1 . आर्कियन शैल (Archaean Shell ) : 

  1. इस शैल का निर्माण आर्कियन कल्प या युग में लावा के ठन्डे होने से हुआ है.यह जीवाश्म रहित चट्टान है .
  2.  इस चट्टान में ग्रेनाइट ,नीस ,हॉर्न ब्लेट ,फेल्सपार खनिज मुख्य रूप से पाए जाते है.
  3. यह पृथ्वी की सबसे प्राचीन व गहराई में पाया जाने वाला शैल समूह है.
  4. आर्कियन शैल छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक बड़ा  शैल समूह है .

2 . धारवाड़ शैल(Dharwad Shell ) :

  1.  इस शैल का निर्माण प्री केम्ब्रियन कल्प  या युग में आर्कियन शैल समूह के अपरदन से हुआ है.
  2. यह जीवाश्म रहित चट्टान है .
  3.  इस चट्टान में टीन,लौहअयस्क  खनिज मुख्य रूप से पाए जाते है.
  4. यह शैल सर्वाधिक खनिज युक्त चट्टान है.यह शैल समूह मुख्य रूप से बस्तर क्षेत्र में विस्तृत है.

3.  कडप्पा शैल(Cuddapah Shell ) :

  1.  इस शैल का निर्माण प्री केम्ब्रियन कल्प  और केम्ब्रियन कल्प के बीच ग्रेनाइट चट्टानों के अपरदन से  हुआ है.
  2. इस चट्टान में चुना पत्थर , डोलोमाइट  खनिज मुख्य रूप से पाए जाते है. 
  3. छत्तीसगढ़ की दूसरी शैल समूह है जो सर्वाधिक भाग में फैला हुआ है.

4.  विंध्यन शैल(Vindhyan rock)

  1. इस शैल का निर्माण  केम्ब्रियन कल्प में कडप्पा चट्टानों के अपरदन से  हुआ है.
  2. यह चट्टान में हीरे के लिए प्रसिद्ध है .
  3. यह जलज चट्टानें है .
  4. छत्तीसगढ़ में अल्पमात्रा में पायी जाती है .

5. गोंडवाना शैल(Gondwana Shell) :

  1. इस शैल का निर्माण  त्रियासिक कल्प /युग में अवसादों तथा वनस्पतियों व जीवों के अवशेषों से  हुआ है.
  2. इस चट्टान में कोयला मुख्य रूप से पाया जाता है . 
  3. यह परतदार चट्टान है इसमें जीवाश्म पाया जाता है .
  4. यह बघेलखण्ड के पठार में पायी जाती है .

6. दक्कन ट्रैप(Deccan Trap)

  1. ज्वालामुखी से निकले बेसाल्ट युक्त लावा के जमने से इसका निर्माण हुआ है .
  2. इसमें बाक्साइट मुख्य रूप से पाया जाता है .
  3. यह चट्टान छत्तीसगढ़ में पाट प्रदेशो में पायी जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ