Ticker

5/छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वत ,पहाड़ियाँ और उच्चावच स्थल

 

छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्वत ,पहाड़ियाँ और उच्चावच स्थल 

1 गौरलाटा चोटी(1225 मीटर ) :- यह  सामरीपाट (बलरामपुर) में स्थित है ,छत्तीसगढ़ कि सबसे ऊँची चोटी है.

2 नंदिराज चोटी (1210 मीटर ):-यह बैलाडीला के पहाड़ी (दंतेवाड़ा में स्थित है .छत्तीसगढ़ कि दूसरी सबसे बड़ी चोटी है.

3 बदरगढ़ चोटी (1176 मीटर ) :- यह मैकल पर्वत श्रेणी(कवर्धा) कि सबसे ऊँची चोटी है.

4 मैनपाट (1152 मीटर ) :- यह सरगुजा में स्थित है.इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है.

5 पाल्मा गढ़ की चोटी(1080 मीटर ):- यह पेंड्रा लोरमी पठार में स्थित है. 

6 अबूझमाड़ की पहाड़ी (1076):- यह नारायणपुर  में स्थित है. 

7 लाफागढ़ चोटी (1048 मीटर ) :- यह पेंड्रा लोरमी पठार(कोरबा) में स्थित है.

8 जारंग पाट(1045 मीटर ) :- बलरामपुर  में स्थित है.

9 देवगढ़ चोटी (1033 मीटर ) : - कोरिया में स्थित है.

10 चांगभखार की पहाड़ी :-कोरिया में स्थित है.

11 धारी डोंगर (899 मीटर ) :- महासमुंद में स्थित है.

12 पेंड्रा लोरमी (800 मीटर ) :- गोरेला-पेंड्रा-मरवाही में स्थित है.

13 दलहा पहाड़ (700 मीटर ) :- अकलतरा (जांजगीर चाम्पा ) में स्थित है.

14 डोंगरगढ़ की पहाड़ी (704 मीटर ) :-मैकल पर्वत श्रेणी (राजनादगांव) में स्थित है.

15 दल्लीराजहरा की पहाड़ी (700 मीटर ):- बालोद में स्थित है.

16 छुरी-मतिरिंगा-उदयपुर की पहाड़ी :- कोरबा ,सरगुजा ,रायगढ़ में स्थित है.

17 जशपुर पाट :- जशपुर में स्थित है.

18 रामगढ की पहाड़ियाँ :- सरगुजा में स्थित है.

19 कैमूर पर्वत :- कोरिया में स्थित है.

20 सिंहावा पर्वत :- धमतरी में स्थित है.

21 आरी डोंगर :- भानुप्रतापपुर (कांकेर) में स्थित है.

22 गढ़िया पहाड़ी :-कांकेर में स्थित है.

23 कुल्हारी पहाड़ी :- राजनाँदगाँव में स्थित है.

24 छाता पहाड़ी :- बलौदाबाजार में स्थित है.

25 सीतलेखनी की पहाड़ी :- सूरजपुर में स्थित है.

26 अल्बका की पहाड़ी :- बीजापुर में स्थित है.

27 छोटे डोंगर -नारायणपुर में स्थित है.

28 बड़े डोंगर :- कोंडागांव में स्थित है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ